OnePlus 10 Ultra, EVT फेज में, Oppo Find X5 में हो सकता है Hasselblad कैमरा

OnePlus 10 Ultra को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि कम्पनी ‘Ultra flagship’ स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसे 2022 के सेकेंड quater तक लॉन्च किया जा सकता है।

टिप्सटर Yogesh Brar द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक OnePlus 10 Ultra स्मार्टफोन इन दिनों कथित रूप से टेस्टिंग फेज में चल रही है. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है की OnePlus ‘Ultra flagship’ Smartphone पर काम कर रही है. जिसको company इस साल के सेकेंड quarter तक लॉन्च कर सकती है. जब भी ये स्मार्टफोन लॉन्च किया जाये, कंपनी के लाइनअप में रिसेंटली लॉन्च किए गये OnePlus 10 Pro की तुलना में टॉप पर स्थित होगा.

साथ ही, टिप्सटर Yogesh Brar ने उल्लेख किया है कि Oppo स्मार्टफोन और Oneplus स्मार्टफोन दोनों कंपनियों के बीच की technology share करने के लिए MariSilicon X NPU दिया जाएगा, और साथ ही ये बताया की Oppo स्मार्टफोन सीरीज़ में Hasselblad कैमरा मिलेगा.

टिप्सटर Yogesh Brar (@heyitsyogesh) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा की, OnePlus कंपनी इन दिनों ‘अल्ट्रा फ्लैगशिप’ smartphone पर काम कर रही है. और साथ ही ये अटकलें भी लगाई जा रही है कि अल्ट्रा फ्लैगशिप वाले इस स्मार्टफोन का नाम OnePlus 10 Ultra होगा.

Brar ने यह भी उल्लेख किया कि यह स्मार्टफोन अभी EVT यानी (Engineering Verification Testing) फेज़ में है, जिसका यह मतलब है कि यह फोन आने वाले कुछ ही महीनों में लॉन्च किया जा सकता है.

अभी फिलहाल कथित OnePlus 10 Ultra स्मार्टफोन की existance को लेकर किसी भी प्रकार की ऑफिसियल पुष्टि नहीं की गई है, ऐसे में यह खबर एक अफवाह मात्र भी समझी जा सकती है.


आमतौर पर इंजीनियरिंग वेरिफिकेशन टेस्टिंग डिवाइस पर की जाने वाली पहली टेस्टिंग फेज होती है, जो की upcoming स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप पर किया जाता है. इसके बाद DVT यानी डिज़ाइन वेरिफिकेशन टेस्टिंग फेज आता है और फिर उसके बाद PVT यानी प्रोडक्ट वेरिफिकेशन टेस्टिंग फेज से device से गुज़रता है.

टिप्सटर Yogesh Brar ने Oneplus और Oppo की पार्टनशिप पर भी उल्लेख करते हुए बताया, की दोनों चीनी Tech कंपनियों के बीच technology शेयर की गयी है. यह कहा जा रहा है की Oppo Find X5 सीरीज़ के स्मार्टफोन device, Hasselblad रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा.

वहीं, दूसरी तरफ ये भी जानकारी दी गई कि OnePlus फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Oppo का MariSilicon X NPU मिल सकता है, जो कि लास्ट month में लांच किया गया था. ऐसा predict किया जा रहा है की वनप्लस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Oppo का inhouse NPU इस साल के दुसरे हाफ तक मिल सकता है.

Oppo MariSilicon X एक न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह स्मार्टफोन से लिए गए फोटो और वीडियोग्राफ के लिए इमेज को और भी बेहतर बनाता है. इसे TSMC की 6nm processing technology का इस्तेमाल करते हुए बनाया गया है, और इसे आने वाले OPPO फाइंड एक्स सीरीज़ के स्मार्टफोन में इस साल में लांच किया जा सकता है.

One thought on “OnePlus 10 Ultra, EVT फेज में, Oppo Find X5 में हो सकता है Hasselblad कैमरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *