घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके online लाखो कमाए

पैसा तो सबकी जरूरत है, और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हर कोई पैसे कमाना चाहता है. Technology और internet इतनी तेजी बढ़ा है की आज कल हर एक person अपने Business को Online लाना चाहता है, इसका एक मुख्य कारण Lockdown भी है, Lockdown के वजह से ही online चीजो की demand बहुत तेजी से बढ़ी है. 

इसीलिए आज कल  लोग  online पैसे कमाने के तरीके खोज रहे है तभी तो Google में हर रोज ये search करते रहते है के, “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए“, “गूगल से पैसे कैसे कमाए“, “YouTube से कैसे पैसे कमाए“, “इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए“, etc.

अगर आप भी  Online Internet का use करके आसानी से पैसे कमाना चाहते है लेकिन आप नही जानते है कि online पैसे कैसे कमाए या internet से पैसे कमाने का तरीका आपको नही मालूम है तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आज में आपको online पैसे कमाने के 1 या 2 नहीं total 10 ऐसे आसान तरीके बताने वाला हु जिनसे आप घर बैठे हजारो रुपये कमा सकते है।

Online Paise Kamane Ke Tarike - It's all about money

Online घर बैठे पैसे कैसे कमाए

आप ने लोगो को बहुत तरीको से पैसे कमाते देखा है, जैसे job करके, अपने खुद का business start करके, या फिर online products बेच के. सायद आप के मन में ये question भी आ रहा हो के How to make money Online? क्या ये सम्भब है, या फिर में मजाक कर रहा हूँ, तो यहाँ आपको बता दू की ये कोई मजाक नहिं है.

और ये जो तरीके मैं आपको निचे बताने जा रहा हु उन तरीको का उपयोग करके बहुत सारे लोग online काम कर के अच्छा पैसा कमा रहे है. आप भी चाहे तो आसानी से online internet से पैसे कमा सकते है. दुनिया में ऐसे लाखो करोड़ों लोग है जो घर बैठे महीने का लाखो रुपये कमा रहे है. ना उनको बाहर जाना पड़ता है और  ना ही किसी के निचे काम करना पड़ता है. 

पर इसके लिए भी कुछ प्रतिभा यानि कला की जरुरत है. ऐसा नहीं है के आपके पास कोई प्रतिभा नहीं है, उपरवाला हर किसीको कुछ ना कुछ प्रतिभा दे कर धरती पे भेजता है. कोई writing में अच्छा होता है तो कोई singing में कोई painting में अच्छा होता है तो कोई acting में.

हर एक person के पास अलग अलग कला होता है. अगर हमे कुछ नही भी आता है तो हम दुशरो से वो चीज़ सीखते है. ऐसे ही आप अपनी talent के जरिये online काम कर के आसानी से पैसे कमा सकते है, और online अपने talent के जरिये पैसे कमाना कोई गलत बात भी नहिं है. 

Internet की दुनिया में UPWORK.COM, FREELANCER.COM, GURU.COM और FIVERR.COM ऐसी बहुत सी Websites है जहा पे लोग अपने talents के जरिये online घर बैठे महीने का लाखो रूपये earn कर रहे है. 

तो अब हम आज के इस Article में आपको दुसरे और सबसे POPULAR तरीके बताने जा रहे कि online पैसे कैसे कमाए. आगे बढ़ने से पहले में एक बात और clear करना चाहता हूँ के, ये कोई झूट नहीं है; क्यूंकि में खुद भी Internet के जरिये इतना पैसा कमा लेता हूँ, जिससे कि मैआराम से अपनी जरूरतों को पूरा कर पाऊं. तो आइये जानते है.

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको किन किन चीजो की जरूरत है

यदि आप वास्तव में Online काम कर के पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इन चीज़ों की बहुत ही आवश्यकता है.

  1. बहुत सारा धैर्य या Patience
  2. एक Smartphone या Laptop/Computer
  3. अच्छा Internet Connection

1- Blogging से पैसे कमाए

Online पैसे कमाने की बात की जाये तो पहले स्थान पर blogging ही आता, आज के समय में blogging से पैसे कमाने वाले लाखो ब्लॉगर है, ये पैसे कमाने का आसान तरीका और एक अच्छा विकल्प भी है, अगर आपको लिखने में रूचि है तो, आप अपने ब्लॉग के जरिये अपने knowledge को शब्दों में पिरो के लोगो तक पंहुचा सकते है, इससे आप अपने ब्लॉग पर अच्छा traffic generate कर सकते है.

एक बार आपके ब्लॉग पर traffic आना सुरु हो गया तो फिर आप उसको monetize कर के आसानी से एक अच्छा income कर सकते है.

Blogging करने के लिए आप के पास मुख्य रूप से तीन चीजो का होना बेहद जरूरी है,

  1. लिखने में रूचि और लिखने की कला
  2. किसी एक Field में Expertise
  3. ब्लॉग को start करने के लिए एक website

Blogging start करने के लिए ते तीनो चीजे आप के पास होने चाहिए, अगर आप के पास website नही भी है तो आप FREE websites जैसे Blogger.com, wordpress.com, wix.com, weebly.com इन सब का use कर सकते है, लेकिन अगर आप के पास लिखने की कला नही है, और आप की किसी भी field में expertise नहीं है तो आपको problem हो सकती है. 

blogging - internet se paise kamane ke tarike

अगर आप किसी Field में expert है, अब चाहे वो sport, business, technology, travel, या कोई भी field हो, आपको उसमे content लिखने में ज्यादा problem नहीं होगा, और आप अपने readers के द्वारा पूछे गए questions का आसानी से जवाब भी दे पाएंगे.

As a blogger, मै आपको ये suggest करूँगा की आप ऐसे field choose करे जिसमे आप का interest हो. अब मान लीजिए आप ने business niche पर एक blog start किया लेकिन आपका interest technology में है, business में कोई रूचि नहीं है, ऐसे में आप ब्लॉग तो start कर लेंगे लेकिन कुछ दिनों बाद आपको नया content find करने में problem होने लगेगी और आप readers के questions का सही से answer भी नहीं दे पाएंगे.

Blogging से पैसे कमाने के तरीके

आपने ब्लॉग तो start कर लिया अब उससे पैसे कैसे कमाए यानि अपने blog को monetize कैसे करे, यहा मै आपको तीन ऐसे तरीके बताने जा रहा हु जिससे आप अपने ब्लॉग को आसानी से monetize कर के पैसे कमाना शुरु कर सकते है.

Advertising या AdSense:

Online आपको बहुत सी advertising company मिल जयेंगी जो अपने ads को promote करने के लिए पैसे देती है. आप इनके ads को अपने ब्लॉग में लगा के पैसे कमा सकते है. Google AdSense, Media.net, Chitika, infolinks, etc. ये कुछ popular online advertising है, इनमे से Google AdSense सबसे ज्यादा popular. और “Google Se Paise Kaise Kamaye“ इस question का answer भी है Google AdSense.

Sponsored Post:

जब आप blogging करने लगते है और आप का blog थोडा popular होने लगता है तो बहुत सी company अपने products की review के लिए approach करती है. Review के लिए company आप को अपने products के साथ साथ अच्छा खासा पैसे भी offer करती. आप का ब्लॉग जिस भी niche में उससे related products का review कर के आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.

Affiliate Marketing:

एफिलिएट marketing भी आज के समय में पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा option है, आप घर बैठे लाखो रूपये कमा सकते है. इसमे आप को दुसरे के products या सर्विसेज को बेचने में हेल्प करनी होती है. जब आप online sell होने वाला किसी भी product, service या courses को sell करते है तो company आप को अच्छा खासा commission देती है.

इसमे बहुत सी बड़ी बड़ी ecommerce company भी है जो अपना एफिलिएट program देती है, जैसे, Flipkart, और Amazon. बहुत सी hosting और online learning company भी है जो एफिलिएट program offer करती है. आप इनके product को sell करा के अच्छा पैसा कमा सकते है.

अगर आप को blogging कैसे start करे, ब्लॉग topics कैसे find करे, content कैसे लिखे, website कैसे बनाये, डोमेन कैसे select करे, ब्लॉग को monetize कैसे करे ये सब के बारे में Complete guide चाहते है तो हमे कमेंट कर के बताये हम आपको अलग से एक पूरा blogging का A to Z detailed guide provide कराएँगे.

2- YouTube से पैसे कैसे कमाए

Video देखना किसे पसंद नहीं, लोग आज written content पढने से ज्यादा video content देखना पसंद करते, क्योकि video content जल्दी और आसानी से समझ आ जाता है. इसका सबसे बड़ा example YouTube ही है, YouTube इस समय world का दूसरा सबसे बड़ा search engine है. हमें कुछ भी जानकारी चाहिए होती है तो हम सबसे पहले Google करते है फिर YouTube में video search करते है.

क्या आपने कभी सोचा की ये videos YouTube में आते कहा से है, इन्हे बनाता कौन है, तो इसका जवाब है Vlogger जी हा, जैसे website में content लिख कर पैसे कमाने वाले को blogger कहते है वैसे ही YouTube के लिए video बना के पैसे कमाने वाले को Vlogger या (YouTuber) कहते है. Vlogger मतलब video blogging होता है.

आप भी YouTube vlogging कर के अच्छा पैसे earn कर सकते है, और ये बिलकुल FREE है, इसमे आपको किसी भी तरह का पैसा लगाने की जरूरत नही है, आप अपने मोबाइल से भी अच्छे video बनाकर उसे अपने YouTube channel पर upload कर के अच्छा पैसा कमा सकते है, blogging के बाद online पैसे कमाने के तरीके में से ये सबसे अच्छा बेहतर तरीका है.

इसके लिए भी आप के पास दो चीजो होने चाहिए, पहला Presentation Skill और दूसरा किसी भी field में expert. इन दोनों के बिना vlogging में आपको बहुत सी problems हो सकती है, इन सब के अलावा आपको थोडा बहुत video editing भी करना आना चाहिए, अगर ये नही भी आता है, तो भी आप free video editing apps को use कर के बहुत आसानी से अपने video को edit कर सकते है.

YouTube से पैसे कमाने के तरीके

internet se paise kamane ke tarike hindi me

Online video बना के YouTube से पैसे कमाने के तीन सबसे popular तरीके है-

Google AdSense:
YouTube से पैसे कमाने का ये main source में से एक है, ज्यादातर Youtubers AdSense से ही कमाते है. YouTube और AdSense दोनों ही Google के ही product है, जिससे की आपको अपने channel को AdSense से लिंक कर के monetize करना भी बहुत आसान हो जाता है.

Affiliate Marketing:
अगर आप के channel पर अच्छे खासे subscribers हो तो आप अपने videos से Affiliate marketing कर के अच्छा पैसा कमा सकते है. Simply आप अपने  video के जरिये किसी भी product की review कर के उस product का Affiliate link आप  video के description दे कर आप अपने visitors को उस link से product खरीदने को बोल सकते, जब कोई भी visitor आप के link कोई product खरीदेगा तो आपको उसका commission मिलता रहेगा.

Sponsored Videos:
आपका channel जैसे जैसे grow होगा बहुत से कंपनियों के तरफ से आपके पास उनके products के review करने का offer आने लगेगा, आप उनके products को review कर के अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.

3- Instagram से पैसे कैसे कमाए

अगर आपका लोगो से interact करना उनसे engage करना पसंद है तो Instagram आपके लिए पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है. आज कल का youth जो है वो सबसे ज्यादा Social Media पर ही active है.

सोशल मीडिया पर लोग अपने short video, images और thoughts को शेयर कर के अन्य लोगो से connect करते, जिससे उनका account धीरे धीरे grow होने लगता है. और जब account अच्छे से grow हो जाता है, हजारो followers आ जाते है तो उसे आसानी से monetize कर के उससे लाखो रूपये कमाते है.

आप भी Instagram जैसे social media channel का इस्तेमाल कर के लाखो रूपये earn कर सकते है. इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत और धैर्य के साथ काम करना पड़ेगा. जैसे एक पेड़ के बीज को लगाकर उसकी regular देखभाल करने पर ही एक दिन वो बड़ा होकर फल देता है, अगर आपने उसकी सही से देखभाल नही की तो आपको फल भी नही मिलेगा. ऐसे ही Instagram account भी है जब तक आप उससे अच्छे से grow नही करोगे तो वो Result भी नही देखा. 

किसी भी Instagram account को शुरु करने से पहले आपको निचे दिए सभी बातो का अच्छे से ध्यान रखना होगा तभी आप उसे बेहतर तरीके से grow कर पाएंगे.

Niche/Category Selection

Instagram account को अच्छे से grow करने के लिए सही niche का चुनाव करना बेहद जरूरी है, आप अपने interest के हिसाब से ही टॉपिक select करे, अगर आपने ऐसे किसी category का selection किया जिसमे आपका कोई interest नही तो आप उसमे regular content नही publish कर पाएंगे जिससे आपका account भी grow नही पायेगा, अतः सही category का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है.

Post को publish करने की Frequency

Category सिलेक्शन करना ही काफी नहीं है, आपको अपने पेज के लिए एक सही नाम रखना और regular पोस्ट करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. Starting में आपको minimum 2 पोस्ट daily करना ही करना है, आप अपने audience के हिसाब से पोस्ट करने का सही time का चुनाव कर और same उसी time आप daily अपने पोस्ट को publish करे.

Stories & Engagement:

Instagram पोस्ट के साथ साथ आपको daily कम से कम 1-2 stories भी डालनी ही है. Starting में आप कम से कम 5 stories डाले. Stories में आप related hashtags का भी इस्तेमाल करे, ये आप को engagement और followers बढ़ाने में बहुत help करता है. आपके account पर जितना engagement ज्यादा होगा उसके grow होने के chances भी उतने ही ज्यादा होगा.

Instagram से पैसे कमाने के तरीके

zor zor se bolke sabko scheme bata do - online paise kaise kamaye hindi me

यहा मै Instagram से पैसे कमाने के 5 सबसे popular तरीके के बारे में बताने जा रहा हु, जिससे की आप आसानी से अपने Instagram account को monetize कर के पैसे कमा सकते है.

Brands को promote कर के:

अगर आपका account किसी भी niche में अच्छे से grow होने लगेगा तो बहुत से ब्रांड खुद को promote करने के लिए आपको approach करेंगे, आप उन brands को promote कर के अच्छा पैसा कमा सकते है.

किसी और के Instagram account को promote कर के:

जब आपके account पर ज्यादा followers हो जायेंगे तो दुसरे बहुत से account आपसे कांटेक्ट करेंगे और अपने account को promote करने के लिए अच्छा पैसे offer करेंगे, आप उन एकाउंट्स को भी promote कर के पैसे earn कर सकते है.

Affiliate marketing से

आपके account पर अगर अच्छे खासे followers है तो, affiliate marketing से बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है. आप अपने affiliate link को अपने bio या stories के swipe up वाले feature में लगा के promote कर सकते है.

Instagram account बेचकर:

अगर आपका account किसी अच्छे niche पे है, बहुत सारे followers और खूब सारा engagement है तो आप ऐसे accounts को बेचकर बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है.

अपने products को sell करके:

आप चाहे तो अपने Instagram page की हेल्प से आप अपना खुद का products भी आसानी से sell करा सकते है, और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.

Instagram पर account बनाने से लेकर grow करने और फिर उससे monetize करने तक A to Z complete guide के लिए कमेंट करे हम आपको एक separate guide provide करायेंगे जिससे आप आसानी से Instagram से बहुत सारा पैसा कमा सकते है.

4- ऑनलाइन Tuition से पैसे कमाए

Covid-19 और लॉकडाउन के वजह से online Tuition का demand बहुत तेजी से बढ़ा है. पहले जहा लोग offline classes और tuition लेना ही पसंद करते थे. वही आज कल अब online tuition को ज्यादा महत्व देने लगे है, इस परिवर्तन के पीछे lockdown इसलिए है क्योकि, lockdown के समय पर स्कूल और colleges बंद होने के वजह से बच्चो के पढाई पर बहुत असर पड़ रहा था, उनकी पढाई बहुत disturb हो गयी थी, इसके लिए सभी school और colleges online classes देना शुरु कर दिया, और ये सब देखकर अब अभिभावकों को भी यकीन हो गया की online पढाई भी हो सकती है, और अब वे online tuition को भी महत्व देते लगे है.

Internet और JIO Revolution के बाद, डाटा इतना सस्ता और internet connectivity इतनी बेहतरीन हो गयी की आज हर एक गाँव और कस्बे में internet पहुच गया है. सस्ता डाटा और अच्छी  internet स्पीड की वजह से स्टूडेंट्स को अब online tuition करना बहुत आसान हो चूका है. 

Online बहुत से courses available है, जहा लोग अपने पसंद के अनुसार online कोई भी skill सीख सकते है. Online tutoring की सबसे अच्छी बात ये है कि ये anytime और anywhere उपलब्ध है. अब मान लीजिए आपको ग्राफ़िक designing में रुची है, तो ऐसे में आप ये skill सिखने के लिए क्या करेंगे? जाहिर है की आप किसी एक अच्छे academy को join करेंगे जो आपको graphic designing सिखा सके. अब मान लीजिए वो academy आप के घर के पास नही है तो आपको ऐसे में बाहर जाना पढ़ सकता है. लेकिन यही online tuition के जरिये आप घर बैठे अपना मनचाहा कोर्स बहुत ही आसानी से कर सकते है.

ऑनलाइन Tuition से पैसे कमाने के तरीके

earn extra money from home - online paise kesse kamaye

Online tuition से आप बहुत अच्छा earning कर सकते है, यहा Udemy जैसे बहुत से online tutoring प्लेटफार्म available है जहा आप खुद को register कर के अपने video tutorials और documents को upload कर के एक price सेट करते है.

इन सभी platforms पर यूजर base बहुत अच्छा है, यह से जब कोई आपके कोर्स को online खरीदता है तो ये platform अपनी फीस काट के बाकी पैसा आपको वापस कर देती है. यह फीस हर एक platform का अलग अलग कम या ज्यादा हो सकता है, उदाहरण के लिए Udemy को ही ले लीजिए इनका फीस पुरे कोर्स के फीस का 20% होता है.

Tutoring भी online पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा विकल्प है, अगर आपको teaching में interest है तो आप online tuition से महीने का लाखो रूपये कमा सकते है.

5-Freelancing से पैसे कमाए

अगर आप अपने professional life को खुद से control कर के स्वतत्रता से काम करना चाहते है तो freelancing आप के लिए एक अच्छा विकल्प है. Freelancing कर के आप घर बैठे अपने समय के अनुसार काम कर के अच्छा पैसा कमा सकते है. फ्रीलांसिंग में आपको समय की स्वतंत्रता रहती है, आप किसी के अंडर काम नहीं करना पड़ता आप स्वय के मालिक होते है.

या यूं कहे की आप अपने skill को बेच कर पैसा कमाते है. Freelancing करने के लिए आप के पास internet based कोई न कोई एक skill जरूर होना चाहिए, जैसे graphics designing, website development, video editing, SEO, logo designing, content राइटिंग, etc.

Freelancing jobs के लिए बहुत सारी websites available है, जैसे fiverr.com, upwork.com, freelancer.com, guru.com, etc. आप इन सब websites पर अपना account बना कर वहा से काम ले सकते है. यह बहुत से business, company और individuals जुड़े रहते है जो अलग अलग field में काम देते. आप अपने skill के हिसाब से उनसे काम लेकर उन्हें कर के दे सकते है और बदले में उनसे आप अच्छा पैसा भी earn कर सकते है.

Paisa hi paisa hoga - online paise kaise kamaye hindi me

अगर आप freelancing करना चाहते है और नए है तो starting में मै आपको Fiverr.com ही suggest करूँगा. आप Fiverr पे अपना प्रोफाइल create करे और उससे 100% complete करे, फिर आपका जो भी skill उसके हिसाब से वहा अपना gig बनाये और starting थोडा कम price रखे बाद में जैसे जैसे आपकी earning होने लगे और अच्छे reviews मिल जाये फिर आप अपने gig का price बढ़ा सकते है.

यदि आप इन सभी freelancing websites के लिए अलग से स्टेप बाई स्टेप guide चाहते है तो हमे कमेंट कर के बताये हम आपको अलग से उसका guide provide करा देंगे.

6- ऑनलाइन Paid Survey से पैसे कमाए

Online Paid सर्वे कर के पैसे कमाना सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है, यह तरीका सबसे ज्यादा common और popular है. इसमे बहुत ज्यादा किसी skill की जरुरत भी नही है और दिमाग भी लगाने की जरूरत नही, बस आप को  दिए गये instructions को फॉलो कर के टास्क को complete करना होता है. Company आपको ऐसे task को complete करने के लिए कुछ पैसे pay करती है.

yes make that money - online paise kesse kamaye

यहा एक सवाल ये भी आता है इतने आसान काम के लिए company पैसे क्यों दे रही है, तो इसका जवाब है, कि किसी भी online survey को बड़ी बड़ी survey कम्पनीज चलती है. यहा कंपनिया अपने product अलग अलग internet यूजर से अपने products के ओपिनियन या view को कलेक्ट करती है और जिसके लिए उन्हें कुछ पैसे भी पे करती है.

बहुत सी survey company तो अपने products को कुछ users को free में try करने के लिए भी देती है, जिससे की वो उस product का एक सही review ले सके. अगर आप भी online survey कर के पैसे कमाना चाहते है तो कुछ भरोसेमंद company के साथ रजिस्टर होकर start कर सकते है.

यह Internet पे बहुत सारी फ्रॉड companies भी है, तो आपको ये option बहुत ही ध्यान से choose करना है. कम्पनीज के terms & condition को ध्यान से पड़ ले, उस website के बारे अलग अलग लोगो का review भी देखे, उचित review होने के बाद की आप ज्वाइन करे. मेरी माने तो online पैसे कमाने के इस तरीके को सबसे लास्ट में रखे.

7- Content राइटिंग से पैसे कमाए

Internet के इस दौर में जहा सब कुछ online है, किसी को कुछ भी पढना या जानना चाहता है तो वो सबसे पहले internet पर ही search करता है. Internet पर ये इनफार्मेशन अलग अलग websites से ही आता है, जो भी website को manage कर रहा होता है उसके पास इतना समय नही रहता है की इतने सारे इन्फ़ोर्मतिओन्स को वो खुद से लिख सके, ऐसे में वो freelance content writers को hire करते है और, per word के हिसाब से content के लिए वो अच्छा पैसे भी देते है.

अगर आपकी राइटिंग skill अच्छी है तो आप फ्रीलास content राइटिंग कर के अच्छा खासा पैसे कमा सकते है. Starting में आप कम पैसे में content लिखना start कर सकते है बाद में जैसे जैसे आपका experience बढ़ता जायेगा आप अपने रेट बढ़ा कर अच्छा पैसा कमा सकते है.

यदि आप वास्तव में content राइटिंग के field में जाना चाहते है तो मै आपको ये suggest करूँगा की, starting में आप अपने knowledge के बेसिस पर ही content का टॉपिक decide करे और उसी पे content लिखे, अगर आप सोचेंगे की जो भी मिल जाये  topic पर content लिख ले, तो आप कामयाब नही हो पाएंगे. Starting में आपको अपने interest और knowledge के बेसिस पर ही काम करना है तभी आप successful राइटर बन सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है

इसके लिए सबसे पहले आप अपने interest के according कोई एक niche (topic) select करे और उससे related पूरी इनफार्मेशन हासिल करे फिर आप अपना content लिखना start करे.

8-ऑनलाइन सामान बेचकर पैसे कमाए

Online सामान बेचकर पैसे कमाना सबसे आसान तरीका है, अगर आपकी marketing skill अच्छी है, और आप किसी भी सामान के बारे में औरो से अच्छा explain कर सकते है तो, आप online सामान बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है. online websites eBay, olx, quickr और amazon के बारे में कौन नही जानता है. आपने भी कभी न कभी इन साइट्स को explore किया होगा. इन websites पे कभी कभी बहुत से antique, second-hand stuff भी देखने को मिल जाता है, जो की सेल में लगे होते है, और बहुत ही कम rates में मिल जाते है.

आप इन online marketplace के जरिये बिना ज्यादा मेहनत किये आप बहुत आसानी से पैसे कम सकते है. आपको करना ये है की आप sellers के हिसाब से आप उन सामान को बेच सकते है जो अभी use ना कर रहे हो. इसके अलावा आप दूसरो के पुराने सामान वो चाहे आपका cell-phone, books, electronic appliances, car या bike कुछ भी हो उसे बेच कर अच्छा मुनाफा बना सकते है. 

selling selling everywhere - online paise kaise kamaye hindi me

बहुत बार ऐसा भी होता है की, कुछ लोग किसी कारण अपना घर shift करते है, ऐसे में उनके पास बहुत सामान होता, सारा सामान shift करने में problem होती है तो वो कुछ सामान को बहुत ही सस्ते में बेच देते है ऐसे में आप उनसे वो सामान खरीद के use सही price पर sell कर के अच्छ पैसे कमा सकते है.

आप चाहे तो अ[ने friends और relatives की हेल्प लेकर उनसे पुराणी चीजे कलेक्ट करा सकते है, और फिर use online marketplace पर बढिया सा description और सही price के साथ लिस्ट कर के उसे sell कर सकते है. जिसे भी आपका offer अच्छा लगेगा वो सही price में आपसे सामान खरीद लेगा और आप को अच्छा profit भी मिल जायेगा.

आप चाहे तो अ[ने friends और relatives की हेल्प लेकर उनसे पुराणी चीजे कलेक्ट करा सकते है, और फिर use online marketplace पर बढिया सा description और सही price के साथ लिस्ट कर के उसे sell कर 

सकते है. जिसे भी आपका offer अच्छा लगेगा वो सही price में आपसे सामान खरीद लेगा.

9- Affiliate Marketing से पैसे कमाये

फोटो editing सेएफिलिएट marketing के बारे में हमने पहले ही आपको थोडा knowledge दे चुके है. अब आपको थोडा डिटेल में explain करते है. जैसा की हम सब जानते है की डे by डे मार्किट में कितना ज्यादा कम्पटीशन बढ़ता जा रहा है, इस वजह से हर सेलर अपने products को online sell करने में सक्सेस achieve नहीं कर पाता. ऐसे में वो एफिलिएट marketing के जरिये अपना product sell कराते है.

internet se paise kamane ke tarike hindi

मान लिजिए आपकी कोई electronic शॉप है जिसका sell बहुत कम है, तो ऐसे में आप किसी को बोलोगे कि, अगर वो आपके product को sell करने में हेल्प कराता है तो आप उसको कुछ percentage का commission देंगे. तो इसी को कहते है एफिलिएट marketing.

एफिलिएट marketing में पैसे तो बहुत है लेकिन इसमे कुछ ज्यादा ही मेहनत करना पड़ता है. क्योकि किसी को कोई सामान खरीदने के लिए मनाना बहुत बड़ी चीज़ होती है. अगर आप के पास लोगो को convenience करने की कला है तो आप online एफिलिएट marketing से किसी और online पैसे कमाने की तरीको से कही ज्यादा पैसे कमा सकते है.

Online एफिलिएट Marketing कैसे करे

अगर आप एफिलिएट marketing शुरु करना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है. आप आसानी से टॉप ecommerce sites जैसे amazon और Flipkart के साथ शुरु कर सकते है. आप उनके साईट पर जाकर उनका एफिलिएट program में signup कर लिजिए, signup करने के बाद आप जो भी product sell करना चाहते है उसका एफिलिएट link वहा से आपको मिल जायेगा. इस एफिलिएट link को आप अपने ब्लॉग, video, सोशल media और ईमेल के जरिये अपने users तक पंहुचा कर उनसे उस link के through product खरीदने को बोल सकते है. जब भी कोई आपके उस link से कोई भी सामान खरीदेगा तो आपको हर एक sell पर अच्छा commission मिलेगा.

10-URL Shortener से पैसे कमाये

URL Shortener एक online टूल होता है जिसका इस्तेमाल किसी भी long URL को short यानि छोटा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अब आप सोच रहे होंगे की आखिर URL की need क्या है और इससे किस प्रकार से पैसे कमाया जा सकता है. तो इसका जवाब ये है कि, Long URLs किसी को को भी पसंद नहीं और इससे आसानी से याद भी नहीं रखा जा सकता है. ऐसे में अगर आप किसी को वो link शेयर करते है तो सामने वाला को वो यूआरएल देख के अच्छा नहीं लगेगा, ऐसे में URL Shorteners बहुत ज्यादा काम आते है.

अगर आप internet पर active रहते है तो शायद आप ने Google Shortener (Goo.gl) और Bit.ly के बारे में पहले भी सुना होगा. ये free service है जिसका उपयोग URLs को short करने के लिए किया जाता है. लेकिन अभी गूगल ने अपनी ये service बंद कर दी है, लेकिन bit.ly अभी भी active है, इसके अलावा दुसरे और भी बहुत सारे shortner है जिनका इस्तेमाल कर के आप अच्छा खासा पैसा earn कर सकते है

इसके लिए आप long URLs को जिसे आप शेयर करना चाहते है, उसे Shortener websites की सहायता से short कर लीजिए. Short करने के बाद जब आप इससे किसी को शेयर करेंगे और जब कोई visitor उस URL पर क्लिक करेगा तब उसको पहले एक ad दिखाई देगा, ad के बाद ही वो उस main website में enter हो सकता है.

इस ad को देखने का ही आपको पैसे मिलते है. मुझे उम्मीद है की आप को समझ आ गया होगा की URL shortener से online पैसे केसे कमाए.

when url is really long - online paise kaise kamaye hindi me

Internet पर ऐसी URL shortener वाली बहुत सी websites है, लेकिन उनमे से बहुत सी ऐसी है जो बहुत ही कम payout करती है, बहुत सी तो fake websites भी है. आप को ध्यान से देखकर ही किसी website पे काम करना है. आप को इन सब परेसनियो का सामना न करना पड़े इसलिए मैंने आपको कुछ अच्छी websites की लिस्ट दे रहा हु जिनका use कर के आप online अच्छा पैसा कमा सकते है.

  1. Stdurl.com
  2. Ouo.io
  3. shorte.st
  4. Shrinkearn.com
  5. clkim.com

वैसे तो इस लिस्ट की सभी साइट्स अच्छी है लेकिन मै आप की Stdurl.com suggest करूँगा, क्योकि इसमें $2 पर ही payout मिल जाता है, इसका यूजर इंटरफ़ेस भी बहुत सही है और इसमे ads भी बहुत ज्यादा नही आते, जिससे की यूजर irritate हो. इसमे आपको ads view के साथ साथ referral का भी पैसे मिलते है, मतलब अगर आपके link से अगर कोई register करता है तो आपको कुछ commission भी मिल जायेगा.

Online काम करके रोज कितने पैसे कमा सकते है?

जवाब: वैसे तो आप कितना भी कमा सकते online पैसे कमाने की कोई limit नहीं है. आप हर रोज कितना कमा सकते है , ये आप के experience और काम करने के तरीके पर निर्भर करता है. क्योकि ये बात तो बिलकुल clear है और सब जानते है कि हम जितना ज्यादा मेहनत करेंगे उतना ही हमको उसका return मिलेगा.

online काम करने का बहुत से तरीके है, महीने का लाखो करोड़ो रूपये कमाया जा सकता है. हाँ लेकिन सभी तरीके हर किसी के लिए नही है, इसलिए वही टॉपिक पे काम करे जिसका आपको knowledge हो और जिसमे आपकी रूचि हो.

क्या Online पैसे कमाने के लिए कोई Fees भी देनी पड़ती है?

जवाब: सही मायने में पूछे तो इसका कोई सीधा जवाब नहीं है, देना भी पड़ता है और नहीं भी. कुछ ऐसे तरीके है जिसमे आपको फीस देना पड़ता है और कुछ ऐसे भी है जिसमे आपको किसी भी प्रकार का कोई भी फीस नहीं भरना पड़ता, आप free में ही online पैसे कमाना शुरु कर सकते है.

घर बैठे Online पैसे कैसे कमाए?

आशा करता हु की आपको मेरा ये article ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए जरुर पसंद आयी होगी, और आपको online internet से पैसे कमाने के सभी तरीके समझ में आ गये होंगे. अगर आपको इसमे कोई भी problem हो तो आप कमेंट कर के मुझे जरूर बताये, मै आपके सभी प्रश्नों का जवाब देने का पूरी कोशिस करूँगा.

मै इसी पोस्ट में और भी बहुत सारे आसान तरीको के बारे में अपडेट करता रहूँगा, और आपको online पैसे कैसे कमाए इससे related जानकारी देता रहूँगा. आप चाहे तो इस पोस्ट को Bookmark कर लीजिए और समय समय पर चेक करते रहिये आपको और भी नये तरीके मिलते रहेंगे.

अगर आपको मेरा यह पोस्ट घर बैठे online पैसे कैसे कमाए पसंद आया हो या कुछ नया सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सोशल नेटवर्क जैसे Facebook, LinkedIn, Twitter, etc पर share कीजिए जिससे औरो के पास भी ये पोस्ट जाये और उनकी भी कुछ हेल्प हो जाये.

39 thoughts on “घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके online लाखो कमाए

  1. आज का परिवेश ही ऐसा है कि घर से निकलना बहुत ही मुश्किल है और हमारी सरकारें भी तो कह रही है कि जब बहुत जरूरी हो तभी घर से निकले। फिर ऐसे में आमदनी कैसे हो खर्च कैसे चलेगा ये बहुत ही विकट समस्या है और भी अनेकों समस्याओं का समाधान जो बनता है वो सिर्फ और सिर्फ बनता है ऑनलाइन वर्क का और ऑनलाइन इनकम का। ऐसे में ये आपकी पोस्ट बहुत ही सही है। जो लोगो का भ्रम दूर कर सकती है कि कैसे ऑनलाइन इनकम लिया जा सकता है। अभी और भी तरीको को आगे शेयर करिये जिससे काम करने में लोगो को आसानी हो। धन्यवाद।

    1. बहुत बहुत धन्यवाद् प्रदीप मौर्या जी आपके कीमती शब्दों के लिए, हम जल्द ही और भी online पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएँगे जिससे और भी लोगो की हेल्प हो सकेगा.

  2. Today’s environment is such that it is very difficult to leave the house and our governments are also saying that only when it is very necessary to leave the house. Then in such a situation, how the income will be spent, how it will be spent, this is a very formidable problem.

  3. उपरोक्त विधियां ऑनलाइन कमाई का का सबसे अच्छा साधन है।

  4. Everybody wants to be famous but nobody wants to do the work.you can replace the ‘be famous’ with ‘make more money’ which would still be true by such a ways.

  5. Mujhe aapke article bahoot hi intresting lagi .. thanks a lot for a good information .isse kafi logo ko help vi milegi and me too.

    1. बहुत बहुत धन्यवाद् नज़राना जी, मै जल्द ही और भी बहुत सारे तरीके के बारे में बताने वाला तो, आप लोग बस ऐसे ही सपोर्ट करते है.

  6. First of all thank you @samadhan news for giving us this kind of helpfull information. It’s really very use full for students and all and your content is in a very easy language and simple way that’s way every one can understand easily .
    There are lots of sites and channel who tell about online income source and affiliate marketing but your’s are best .👍

    May be it’s become very helpful for everyone.

    1. Thank you Noor Hasan for your appreciation. मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मेरा यह article आप लोगों को इतना पसंद आ रहा है. और हम निरंतर प्रयास कर रहे की और भी internets से पैसे कमाने तरीके को आप लोगो तक पंहुचा सके.

  7. बहुत ही उत्तम सोच द्वारा लिखित एक उत्कृष्ट कृति, यह पूर्ण रूप से लोगो को ऑनलाइन कार्य करने के लिए प्रेणादायक सिद्ध होगा मैं भी lockdown में बेरोज़गार हो गए तह और सब उमीदें खो कर घर बैठ गयी थी आपके पोस्ट को पढ़कर मुझे प्रेरणा मिली है जल्द ही हम भी कोई ऑनलाइन कार्य की शुरुआत करेंगे।
    आपका बहुत बहुत धन्यवाद

    1. धन्यवाद् भाग्यश्री जी, हमारी बस यही कोशिस है की आप कि आप सभी लोगो तक online काम करके free में पैसे कमाने के नए नए तरीके पंहुचा सके.

  8. It’s actually a nice and useful piece of information. I am glad that you shared this helpful information with us. Please keep us up to date like this. Thank you for sharing.

  9. Hello just wanted to give you a quick heads up and let you know a few of the images aren’t loading properly. I’m not sure why but I think its a linking issue. I’ve tried it in two different web browsers and both show the same outcome.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *