गाँव में पैसे कमाने के तरीके | Ganv Me Paise Kamane Ke Tarike

दोस्तों, साल 2022 स्टार्ट हो चूका है, लेकिन आज भी गाँव में बहुत कम लोगो को गाँव में पैसे कमाने के तरीके पता है. अगर बिज़नस के नजरिये से देखा जाये तो गाँव में पैसे कमाने के बहुत सारे अवसर है, बस जरूरत है तो उसे पहचान कर उसका लाभ उठाने की.

जैसा की हम सभी जानते है कि पिछले कुछ सालो से कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते बहुत से लोगो की रोजगार चली गयी, जो लोग गाँव से शहर पैसे कमाने के लिए गए थे वो भी अपना रोजगार गवा कर वापस गाँव में आ गये. 

अगर देखा जाये तो अपने देश में ज्यादातर लोग गाँव में ही रहते है, लेकिन पैसे कमाने के तरीके के बारे में सही जानकारी नही होने के वजह से कोई रोज़गार नही कर पाते है. दोस्तों मै भी गाँव का ही बेटा हू, और इन सभी परिस्थितियो से बखूबी वाकिफ हू, मेरा यही संघर्ष है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को गाँव में पैसे कमाने के तरीके सिखा सकू. 

आज के इस लेख में मै वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रख कर, आप लोगो को गाँव में ही रहकर पैसे कमाने के ऐसे तरीको के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ जिनको आप बिल्कुल free या कम से कम लागत में शुरु कर सकते है. वैसे गाँव में पैसे कमाने के तरीके बहुत है लेकिन उनका सम्पूर्ण ज्ञान होना बेहद जरूरी है.

Ganv Me Paise Kamane Ke Aasan Tarike 2022

गांव में पैसे कमाने के आसान तरीके | Ganv Me Paise Kamane Ke Aasan Tarike

गाँव में पैसे कमाने के जो तरीके मै बताने जा रहा हूँ, उसको मैने लागत, स्किल और प्रकार के आधार पर 5 categories में डिवाइड किया है.

  • ऑफ-लाइन बिना पैसे का
    • पब्लिक सहायता का बिज़नस
    • लेबर और मिस्त्री मैनेजमेंट का बिज़नस
    • ठेकेदारी का बिज़नस
  • ऑफ-लाइन स्किल के आधार पर
    • खुद का Tuition Center या Coaching Institute
    • सिलाई बुनाई का बिज़नस
    • नाई की दुकान (Barber Shop) खोलकर
    • ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour) खोलकर
    • सहज जन सेवा केंद्र (CSE Center) खोलकर
    • कंप्यूटर ट्रेनिंग (Computer Center) खोलकर 
    • अपना खुद का मेडिकल स्टोर खोलकर
    • इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) की दुकान खोलकर
    • फोटो कॉपी, फोटोग्राफी और विडियोग्राफी की दुकान
  • ऑफ-लाइन कम लागत
    • छोटी सी चाय और पकौड़े की दुकान
    • मोबाइल शॉप का बिज़नस
    • स्क्रीन पेंटिंग (Screen Painting) का बिज़नस
    • दूध डेरी (Dairy) का बिज़नस
    • आचार मसाले और पापड़ का बिज़नस
      • हल्दी पाउडर का बिजनेस
      • मिर्च पाउडर का बिजनेस
      • चाय की पत्तियां का बिजनेस
    • किराने की दुकान (General Store)
    • सब्जी की दुकान लगाकर
    • चिकेन (Chicken) मीट (Meat) की शॉप
    • अन्डे की दुकान लगाकर
    • खेती कर के
    • खाद और बीज की दुकान
    • मुर्गी पालन का बिज़नस
    • मछली पालन का बिज़नस
    • आटा चक्की का बिज़नस
    • RO पानी सप्लाई का बिज़नस
    • बारात में Tent House बिज़नस
  • ऑन-लाइन (Online) बिना लागत वाला स्किल के आधार पर
    • यूट्यूब पर वीडियोस (YouTube Videos) बना कर
    • इन्स्टाग्राम (Instagram) से
    • कन्टेन्ट राइटिंग (Content Writing) से
    • फ्रीलांसिंग (Freelancing) से
    • ऑनलाइन Tution से
    • अपना आवाज देकर (Voice Over Artist)
    • शार्ट वीडियोस (Short Videos) बनाकर
    • फोटो एडिटिंग (Photo Editing) और ग्राफ़िक डिजाईन (Graphic Design) कर के
    • वेबसाइट डिजाईन (Website Designing) से
    • वर्चुअल असिस्टेंट (Virtual Assistant) बन कर
  • ऑन-लाइन (Online) कम लागत वाला
    • ब्लॉग्गिंग (Blogging) कर के
    • एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) से
    • ड्रापशिपिंग (Dropshipping) से
    • अपना एप्प (App) बनाकर
    • डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) और SEO कर के
    • पोडकास्ट (Podcast) से
    • ऑनलाइन स्टोरी टेलिंग (Story Telling) कर के
    • ऑनलाइन ट्रेडिंग (Online Trading) कर के
    • अमेज़न (Amazon) और फ्लिप्कार्ट (Flipkart) से
    • ऑनलाइन कोर्सेज (Online Courses) बेच के

अगर देखा जाये तो मुख्य रूप से 2 categories है, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके और ऑफलाइन पैसे कमाने के तरीके. साल 2022 में चाहे आप गाँव में पैसे कमाने के तरीके ढूंड रहे हो, या फिर किसी छोटे सिटी में पैसे कमाने के तरीके, इनमे से ज्यादातर दोनों के लिए ही उपयुक्त है. 

चलिए हम जानते हैं कि गांव में कौन कौन सा बिज़नस करना सही है, और उससे पैसे कैसे कमाए (gav me paise kaise kamye?). आगे बढ़ने से पहले कुछ जरूरी बाते भी जान ले लेना चाहिये, जैसे-

  • अपनी रूचि (interest) के बारे जानकारी
  • किसी बिज़नस को करने के लिए आपका बजट
  • अपने हुनर (skills) के समझ लेना
  • बिज़नस के लिए आवश्यक जगह की जानकारी होना
  • किसी बुसिनेस को करने का जरूरी संसाधन की जानकारी होना

#1 पब्लिक सहायता का बिज़नस

दोस्तों पैसे कमाना इतना मुस्किल नही है, जितना आप उसे समझते है, अगर आप अपने काम से प्यार करते है तो पैसा खुद बा खुद आपके पास चलकर आएगा. अगर आप गाँव में रहते है, तो आपने देखा होगा की लोगो को दुसरे की सहायता की जरूरत पड़ती है,  अब चाहे उन्हें डॉक्टर के पास जाना हो, या घर का राशन लाना हो, किसी को बैंक जाना हो या किसी को कुछ जरूरी समान मांगना हो.

ऐसे में अगर आप ध्यान दे तो आपको एक बेहतरीन पैसा कमाने का तरीका पता चल जायेगा. मतलब बहुत सीधा है, आप ऐसे जरूरतमंद लोगो की सहायता कर के बहुत आसानी से गाँव में रहकर भी पैसे कमा सकते है.

आप अगर ध्यान से सोचे तो आपको पता चलेगा की इनमे से ज्यादातर लोग ऐसे है, जो बुजुर्ग है, या महिलाये है, जिनके घर काम करने वाला कोई नही है, या फिर वो कही बाहर रहते है.

आपको ऐसे ही लोगो की लिस्ट बनानी है, और उन लोगो से जाकर मिलना है, और उनसे मिलकर अपने सर्विसेज के बारे में विस्तार से समझाए. अगर वो इंटरेस्टेड हो तो उन्हें अपना contact नंबर देकर जरूरत पड़ने पर कॉल करने को बोले.

शुरू में आपको थोडा ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन जैसे जैसे लोगो को आपके बारे में पता चलने लगेगा आप के पास ज्यादा आर्डर आने लगेंगे. जब आपके पास ज्यादा आर्डर आने लगे और आप का नाम पापुलर होने लगे फिर आप अपना खुद का एक टीम बना कर अपने इस business को और भी बड़ा बना सकते है.

आप अपना चार्ज काम के हिसाब से ले सकते है, जैसे अगर कोई ऐसा काम है जो आसानी से किसी साइकिल या e-bike से हो सकता है तो आप उसका रेट उसके हिसाब से कम रख सकते है, और अगर किसी ऑटो या बड़ी गाड़ी की जरूरत पड़ती है तो फिर आप उसके हिसाब से पैसे ले सकते है.

आप अपने कस्टमर को पूरी हेल्प करे, उनसे अच्छा व्यव्हार बनाये रखे और कभी भी उनसे मनमानी रेट मत चार्ज करे हमेसा जायज पैसे ही ले, ऐसे में आपके कस्टमर का आप पर विश्वास बढेगा और यही बिज़नस करने का सही तरीका भी होता है.

पब्लिक सहायता बिज़नस को सफलतापूर्वक चलाने के लिए कुछ ध्यान रखने वाली बाते.

अगर आप इस business को सफलतापूर्वक रन करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित बातो का ध्यान रखना पड़ेगा.

  • खर्च से ज्यादा पैसे न ले हमेसा मुनासिब रेट चार्ज करे
  • जो भी काम ले उसको जरूर पूरा करे
  • किसी भी काम को जल्दबाजी में मत करे, अपने कस्टमर का हमेसा ध्यान रखे
  • कस्टमर से अच्छा व्यवहार बनाये, उनका ख्याल रखे
  • हमेस 1 से ज्यादा नंबर अपने पास रखे और उसको जिससे अगर एक नही लगता दूसरा से संपर्क हो सके
  • अपने कस्टमर का नंबर सेव कर के रखे और उनका नाम याद रखने की कोशिस करे
  • अपने पास आने जाने का कोई साधन रखे, तथा दुसरे ऑटो और गाड़ी वालो को संपर्क में रखे

गाँव में पब्लिक सहायता बिज़नेस को आगे बढ़ाने का तरीका

अगर आपका बिज़नेस सफलतापूर्वक रन करने लगता है तो फिर जरूरत है उसको और आगे बढ़ाने का. अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको एक टीम बनाना होगा, और उन सभी टीम मेम्बर को सही से ट्रेनिंग देनी होगी, उनको ये समझाना होगा की कस्टमर का ध्यान रखे.

लोगो को आपके टीम का और आपके बिज़नस करने का तरीका बहुत पसंद आना चाहिए. इसके लिए आपको अपने कस्टमर का एक्स्ट्रा केयर करना पड़ेगा. मान लीजिए आप अपने किसी कस्टमर को किसी डॉक्टर के पास ले गये, वहा डॉक्टर ने कुछ दवाईया लिखा और खाने का तरीका बताया, अब आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की कौन सी दवा कब कब लेनी है.

One thought on “गाँव में पैसे कमाने के तरीके | Ganv Me Paise Kamane Ke Tarike

  1. Mai vi Village se belong krti hoon। Ganv se paise kaise kamaye।। Yah aapke idea bahoot hi acche hai।।। thankyou hum tk पहुंचने के लिए अपने इस विचार को।(me Nazrana khatoon)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *